31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

jaideep ahlawat :अभिनेता ने बताया डांसिंग मेरा नया टैलेंट नहीं बल्कि हमेशा से है

जयदीप ने ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके सभी करीबी जानते हैं कि वह अच्छा डांस करते हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

jaideep ahlawat :नेटफ्लिक्स पर आगामी 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म  ज्वेल थीफ द हीस्ट बिगिन्स का आज ट्रेलर लांच मुंबई में किया गया. सैफ अली खान,जयदीप अहलावत, निकिता दत्ता और कुणाल कपूर स्टारर यह फिल्म अपने ट्रेलर लांच से पहले ही रिलीज हो चुके गाने ‘जादू ‘में जयदीप अहलावत के हुक स्टेप को लेकर सुर्ख़ियों में है. सोशल मीडिया पर भी उसकी जमकर चर्चा हो रही है और उनका डांस मूव्स उनके सभी फैंस के लिए बहुत बड़े सरप्राइज की तरह है. फिल्म के ट्रेलर लांच के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी डांसिंग के टैलेंट पर बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि यह सभी को मेरा नया टैलेंट लग रहा है लेकिन जो लोग मुझे बचपन से जानते हैं ,उन्हें पता है कि मैं अच्छे से डांस कर सकता हूं. मेरा बैकग्राउंड हरियाणा है. बहुत सारे घुड़चढ़ी में नाचा हूं. मैं अच्छा डांस कर सकता हूं. यह मेरे सभी करीबी लोगों को पता है. वैसे मैं कोरियोग्राफी टीम में  पीयूष, साजिया ,प्रवीण का शुक्रगुजार हूं.उनकी वजह से यह और ज्यादा अच्छे से हो पाया है. उनकी मदद के बिना शायद इतने अच्छे से नहीं हो पता था 

निकिता ने बताया सभी लोग जयदीप सर का डांस देखने के लिए दर्शक बन गए


फिल्म के ट्रेलर लांच की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अभिनेत्री निकिता दत्ता ने गाने जादू से जुड़े शूटिंग अनुभव के बारे में बताया कि जब हम डांस सीक्वेंस कर रहे होते हैं  तो आमतौर पर क्या होता है कि जब कोई डांस करता है तो दूसरा एक्टर अपनी वैनिटी में रिलैक्स करने चला जाता है या कुछ करने लग जाता है  लेकिन जयदीप सर जब डांस  करने वाले थे तो मैं ही नहीं सैफ सर, कुणाल सर सब वहां पर दर्शक के तौर पर मौजूद थे. सबको देखना था कि जयदीप सर डांस में क्या करने वाले हैं.

पटौदी पैलेस सैफ से लेना चाहते हैं जयदीप

इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक नायाब हीरे की चोरी की यह कहानी है. जिसे चुराने में सैफ अली खान और जयदीप का किरदार प्लानिंग कर रहे हैं. निजी जिंदगी में अपने को एक्टर की किन चीजों को जयदीप पाना चाहेंगे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि हरियाणा मैं पटौदी पैलेस है. मैं वह जगह गया हूं.  वह बहुत अच्छी जगह में से है, तो मैं सैफ से वह चुराना चाहूंगा. अपनी को एक्ट्रेस निकिता दत्ता के बारे में मैं बताना चाहूंगा कि वह बहुत ही  चार्मिंग, हैप्पी हैं.हमेशा पॉजिटिविटी के साथ वह चीजों से डील करती हैं. कभी कभी जलन भी होती है कि कोई कैसे हमेशा स्माइल कर सकता है.मैं उनसे उनका स्माइलिंग स्वभाव लेना चाहूंगा।अपने दूसरे को एक्टर कुणाल कपूर की  फिटनेस का मैं मुरीद हूं.  मुझे उनकी आवाज भी पसंद है तो मैं ये दोनों चीजें उनसे लेना चाहूंगा।

सिद्धार्थ आनंद की ख्वाहिश सैफ अली खान सेट पर समय पर आए

इस फिल्म के निर्माण से निर्माता सिद्धार्थ आनंद जुड़े हुए हैं.सिद्धार्थ आनंद और सैफ अली खान ने इससे पहले फिल्म सलाम नमस्ते और तारा रम पम में साथ में काम किया है. उस वक़्त के सैफ और ज्वेल थीफ के सैफ के बीच बदलाव के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सैफ बदला है.वह अभी भी वैसा ही है. वह सेट पर सबको बहुत ही सहज करवाता है. उसका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर कई बार सेट पर लोगों को डरा देता है लेकिन वह बहुत अमेजिंग है. मुझे लगता है कि वह बदलना भी नहीं चाहिए.एक जो बदलाव वह सैफ में चाहते हैं. इस बारे में बात करते हुए मुस्कुराते हुए सिद्धार्थ ने जवाब दिया कि मैं चाहता हूं कि सैफ फिल्म की शूटिंग में समय पर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel