India VS Pakistan: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस ऐतिहासिक जीत ने पूरे देश में जश्न का माहौल बना दिया. फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे भी इस ऐतिहासिक पल को सोशल मीडिया के माध्यम से सेलिब्रेट करते नजर आए. खासकर अभिनेता अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अर्जुन रामपाल ने अपनी प्रतिक्रियाएं अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा कर देशवासियों के उत्साह को और बढ़ा दिया.
अनुपम खेर का इंस्टाग्राम रिएक्शन
अनुपम खेर ने भारत की जीत पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह भारत की जीत पर बेहद खुश नजर आए. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “भारत माता की जय!” उनके उत्साह ने यह दिखा दिया कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि देशभक्ति और खुशी का एक बड़ा जरिया है.
अर्जुन रामपाल ने शेयर की तस्वीरें और वीडियो
अर्जुन रामपाल ने इंस्टाग्राम पर भारत-पाकिस्तान मैच की यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर किए. उन्होंने लिखा, “हमारी युवा टीम शानदार है. उन्होंने पूरे जुनून और आत्मविश्वास के साथ खेला. इन युवा खिलाड़ियों ने खेल को और भी सुंदर बनाया. नीली जर्सी वाली टीम को बधाई. भारत को बधाई. क्या कमाल का टूर्नामेंट खेला. #IndiaChampionsAsiaCup2023 #AsiaCup2025”
अमिताभ बच्चन का एक्स (X) पोस्ट
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भारत की जीत को लेकर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, “T 5516(i)- जीत गये. बहुत अच्छा खेला अभिषेक बच्चन… उधर जबान लड़खड़ाई और इधर, बिना बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को. बोलती बंद. जय हिन्द! जय भारत! जय मां दुर्गा.”
T 5516(i) – जीत गये !! 🇮🇳🇮🇳 .. well played 'Abhishek Bachchan' .. उधर ज़बान लड़खड़ाई, और इधर, बिना batting bowling fielding किए, लड़खड़ा दिया दुश्मन को !!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 28, 2025
बोलती बंद !!
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
जय हिन्द ! जय भारत ! जय माँ दुर्गा !!!!
सोशल मीडिया पर छाया उत्साह
तीनों सितारों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस ने उनकी पोस्ट्स को लाइक और शेयर करते हुए जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया. टीम इंडिया की यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
कुल मिलाकर, टीम इंडिया की शानदार जीत और बॉलीवुड सितारों का उत्साह देशवासियों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है. यह जश्न लंबे समय तक याद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav: “माहौल बना दिया भाई”- एल्विश यादव ने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल पर दी जीत की बधाई

