Elvish Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में शानदार जीत दर्ज कर देशवासियों का दिल जीत लिया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला जारी है. फैंस से लेकर फिल्मी और डिजिटल दुनिया के सितारे भी टीम इंडिया और खिलाड़ियों की तारीफ करते नहीं थक रहे. इसी कड़ी में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव ने भारतीय टीम के उभरते क्रिकेटर रिंकू सिंह को वीडियो कॉल कर खास अंदाज में बधाई दी.
वीडियो कॉल पर हुई मजेदार बातचीत
टीम इंडिया की जीत के बाद एल्विश यादव ने रिंकू सिंह को कॉल किया. जैसे ही रिंकू ने फोन उठाया, एल्विश ने मुस्कुराते हुए कहा- “माहौल बना दिया भाई, पार्टी किधर है?” इस पर रिंकू ने हंसते हुए जवाब दिया- “पार्टी अभी देखते हैं, पहले ट्रॉफी मिल जाए. ट्रॉफी उठाकर फोटो-वोटो डालेंगे, फिर करेंगे पार्टी.”
दोनों की यह बातचीत सुनकर साफ जाहिर होता है कि रिंकू और एल्विश के बीच अच्छी दोस्ती है. बातचीत के आखिर में एल्विश ने कहा- “ओके ब्रदर, बाय, लव यू.” जिस पर रिंकू ने भी जवाब दिया- “लव यू भैया.”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एल्विश यादव और रिंकू सिंह की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स इस क्लिप को देखकर दोनों की बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि रिंकू की सादगी और एल्विश का फ्रेंडली अंदाज दोनों ही दिल जीत लेते हैं. वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर पार्टी हो ही गई तो फैंस को भी न्योता मिलना चाहिए.
Elvish Yadav congratulating Rinku Singh and Team India on vc after the match !!❤️ #AsiaCupFinal #indvspak2025 pic.twitter.com/Ki2iwRxjAc
— Rudra (@Rudraaaa10) September 28, 2025
एल्विश-रिंकू की दोस्ती पर फैंस खुश
रिंकू सिंह ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का भरोसा जीता है, वहीं एल्विश यादव अपनी रियल और बिंदास पर्सनैलिटी के लिए जाने जाते हैं. दोनों का यह वीडियो फैंस को दोस्ती और भाईचारे की झलक दिखा रहा है.
कुल मिलाकर, टीम इंडिया की जीत का जश्न जहां देशभर में जारी है, वहीं एल्विश यादव और रिंकू सिंह की यह बातचीत लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है.
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका, 1 ही गेंद पर पाकिस्तान को रौंद भारत को बनाया नौवीं बार चैंपियन

