10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिंकू सिंह ने लगाया विनिंग चौका, 1 ही गेंद पर पाकिस्तान को रौंद भारत को बनाया नौवीं बार चैंपियन

IND vs PAK Asia Cup Final: भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने खराब शुरुआत के बावजूद पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर नौवीं बार एशिया कप पर कब्जा जमा लिया है. रिंकू सिंह ने विजयी चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर फजीहत हुई.

IND vs PAK Asia Cup Final: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर एशिया कप का खिताब जीत लिया. यह एक ऐसा फाइनल था, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा. यह एक उतार-चढ़ाव भरा मैच था, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन अंत में भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब अपने नाम कर लिया. तिलक वर्मा ने दबाव भरे माहौल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेली. टॉप ऑर्डर के लड़खड़ाने के बाद 69* रन वाकई महत्वपूर्ण थे, जो अंत तक टिके रहे. शिवम दुबे का अच्छा साथ मिला और रिंकू सिंह ने विजयी रन बनाए. Rinku Singh hit winning boundary crushing Pakistan in just one ball to make India champions

पाकिस्तान को 146 पर समेट दिया

पाकिस्तान का एक जबरदस्त पतन और इसे और किसी तरह से बयां नहीं किया जा सकता. 84 रनों की शुरुआती साझेदारी के दम पर वे 13वें ओवर में 113/1 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में दिख रहा पाकिस्तान 33 के स्कोर पर अपने 9 विकेट गंवा दिए और 146 के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई. कुलदीप यादव ने आक्रामक रुख अपनाया और 4 विकेट झटके, जिनमें से तीन एक ओवर में ही आए. वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए. अंत में, भारत 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में जीत दर्ज कर ली और ट्रॉफी नौवीं बार अपने नाम कर ली.

टीम इंडिया ने कैसे की वापसी

भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले तीन ओवर में ही उसका स्कोर 20/3 हो गया. तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. दोनों ने 57 रनों की साझेदारी की और टीम को संकट से उबार. इसके बाद एक गलत शॉट खेल संजू आउट हो गए, लेकिन तिलक क्रीज पर टिके रहे. सैमसन 21 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें एक छक्का और दो चौका आया. इसके बाद शिवम दुबे क्रीज पर आए. तिलक के साथ दुबे ने पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम आउट हुए. भारत को दो ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. रिंकू और तिलक ने 19.4 ओवर में भारत को जीत दिला दी.

पाकिस्तान की बल्लेबाजी फेल

84 रनों पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा. एक समय टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन बाकी के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. 33 रनों पर टीम ने अपने नौ विकेट गंवा दिए. यह पाकिस्तानी बल्लेबाजी की औकात बताता है. पाकिस्तान को सबसे बड़ा चोट कुलदीप यादव ने चार चिकेट चटकाकर दिया. जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान 19.1 ओवर में 146 के स्कोर पर ढेर हो गया.

ये भी पढ़ें…

भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में कई रिकॉर्ड दांव पर, कौन रचेगा इतिहास?

भारत-पाकिस्तान फाइनल में दुबई पुलिस अलर्ट, स्टेडियम में इन चीजों पर बैन; देखें पूरी लिस्ट

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel