Big B Birthday Special: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2025 को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपने पांच दशक के लंबे करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. 1970-80 के दशक में उनके दमदार अभिनय की वजह से फ्रेंच डायरेक्टर फ्रांस्वा ट्रूफो ने उन्हे “वन-मैन इंडस्ट्री” कहा था. उन्हें 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स और 16 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं. अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता और शानो-शौकत को देखकर हर आदमी के मन में उनकी संपत्ति और कमाई जानने की उत्सुकता बनी रहती है. आइए, जानते हैं कि बिग बी के पास कितनी संपत्ति है?
कब हुआ था उनका जन्म?
अमिताभ बच्चन का जन्म आज ही के दिन 11 अक्टूबर 1942 को प्रयाराज (इलाहाबाद ) में हुआ था. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन हिंदी के मशहूर कवि थे और उनकी मां तेजी बच्चन एक सामाजिक कार्यकर्ता थी. बिग बी का पूरा नाम अमिताभ बच्चन है. उनका फिल्मी करियर 1969 में मृणाल सेन की फिल्म भुवन शोम में वॉयस नैरेटर के रूप में शुरू हुआ था. उन्हें पहली बार 1970 के शुरुआती दशक में आनंद, जंजीर और रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों से पहचान मिली थी. इसके बाद वे और भी ज्यादा मशहूर हुए और अपने दमदार किरदारों की वजह से “भारत के एंग्री यंग मैन” के नाम से विख्यात होने लगे.
यहां देखें उन के 83वे जन्मदिन से संबंधित इंस्टाग्राम पोस्ट
Also Read: आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन है बॉलीवुड क्वीन Rekha?
कितनी संपत्ति है Big B के पास ?
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, बच्चन परिवार की कुल नेटवर्थ करीब 1,630 करोड़ रुपये है. इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की मिलीजुली संपत्ति शामिल है. अमिताभ बच्चन के पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है. सियासत( Siasat) की 2024 रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास करीब 16 कारों का कलेक्शन है, जिनमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेन्ज रोवर ऑटोबायोग्राफी, लेक्सस एलएक्स 570 , मर्सिडीज एस-क्लास और पोर्श केमैन एस जैसी महंगी कार शामिल हैं. हर गाड़ी उनके रॉयल टेस्ट और क्लासी लाइफस्टाइल की झलक है.
यहां देखें उन के 83वे जन्मदिन से संबंधित फेस्बूक पोस्ट
कौन-कौन से बड़े अवार्ड अपने नाम किए Big B ने ?
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में ढेर सारे बड़े अवॉर्ड्स मिले हैं. उन्हें 6 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स, 16 फिल्मफेयर और 11 स्क्रीन अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. इसके अलावा, उन्हें दादा साहब फाल्के, पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे बड़े सम्मान भी मिले हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें फ्रांस का नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर, बीबीसी का “Greatest Star of the Millennium” और कई यूनिवर्सिटी से ऑनररी डॉक्टरेट से भी सम्मानित किया गया है. जून 2000 में Big B पहले ऐसे लाइव एशियाई बने जिनकी वैक्स स्टैच्यू लंदन के मैडम तुसाद्स में लगी है. इसके बाद न्यूयॉर्क (2009), हांगकांग एंड बैंकॉक (2011), वॉशिंगटन DC (2012) और दिल्ली (2017) में भी उनकी स्टैच्यू बन चुकी है.
Also Read: LG Electronics India IPO: 14 अक्टूबर को शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग!
अमिताभ बच्चन का असली नाम क्या था?
अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव था. बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम बदलकर अमिताभ कर दिया गया था.
अमिताभ बच्चन का गांव कौन सा है?
अमिताभ बच्चन का पैतृक गाँव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित बाबूपट्टी है. यह वही गाँव है जहां उनके पिता, महान कवि हरिवंश राय बच्चन का जन्म हुआ था.
अमिताभ बच्चन कितने पढ़ें-लिखें है?
अमिताभ बच्चन की हाईस्कूल एजुकेशन इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल और कॉलेज नैनीताल के शेरवुड कॉलेज में हुई थी. इसके बाद अमिताभ ने 1962 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से साइंस में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की.
अमिताभ बच्चन ने KBC के लिए कितने रुपए चार्ज किए थे ?
Siasat की रिपोर्ट का दावा है कि अमिताभ बच्चन केबीसी 17 के एक एपिसोड के 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म कौन सी थी?
अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी थी, जो 1969 में रिलीज हुई थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

