अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन को अपने मंगेतर रोमेन डॉरिएक के साथ शादी करने की कोई जल्दी नहीं है.डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘हर’ की स्टार ने वर्ष 2013 की गर्मियों में डॉरिएक नामक पत्रकार से सगाई की थी.जोहान्सन ने कहा, ‘‘मैं अभी एवेंजर्स 2 की योजना में व्यस्त हूं.मेरा पूरा ध्यान अभी उसी पर है. […]
अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन को अपने मंगेतर रोमेन डॉरिएक के साथ शादी करने की कोई जल्दी नहीं है.डिजीटल स्पाई की खबर के अनुसार, ‘हर’ की स्टार ने वर्ष 2013 की गर्मियों में डॉरिएक नामक पत्रकार से सगाई की थी.जोहान्सन ने कहा, ‘‘मैं अभी एवेंजर्स 2 की योजना में व्यस्त हूं.मेरा पूरा ध्यान अभी उसी पर है. मैं कभी भी ज्यादा योजनाएं बनाने वालों में से नहीं रही.’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने ऐसा किसी को नहीं बताया लेकिन मुझे पेशेवर लिहाज से बीते साल मैं भाग्यशाली रही.मुझे लगता है कि जब सारा धुंआ छंट जएगा तो मैं योजना बना सकूंगी.’’29 वर्षीय जोहान्सन हाल ही में अपने मंगेतर के साथ पेरिस रहने चली गई हैं.