लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट को सहज दिखना पसंद है और उनका कहना है कि चेहरे पर भारी भरकम मेकअप थोपने की बजाय उन्हें बिना मेकअप के रहना ज्यादा पंसद है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सहज दिखना पसंद है क्योंकि बच्चों, जो उनके फैशन समीक्षक हैं, को उनका अधिक मेकअप करना पसंद नहीं है.