लॉस एंजिलिस : सोशलाइट किम करदाशियां और उनके रैपर मंगेतर कान्ये वेस्ट के बारे में खबर है कि वे एक और बच्चा चाहते हैं. उनकी चाहत है कि उनकी नवजात बेटी के ‘‘कई भाई-बहन’’ हों.
हॉलीवुड लाइफ के अनुसार किम और वेस्ट अपने परिवार को और बढ़ाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते. इस समय वे छह महीने की बेटी नॉर्थ वेस्ट के माता पिता हैं.एक सूत्र ने कहा, ‘‘किम और कान्ये एक और बच्चे के लिए पहले से ही बात करते रहे हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि नॉर्थ के कई भाई-बहन हों.’’