विभिन्न देशों में हालीवुड के अभिनेताओं व अभिनेत्रियों द्वारा भारतीय वेशभूषा पहनने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन वस्त्रों की मांग तेजी से बढ़ रही है. अलीबाबा डाट काम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कुर्ती, डिजाइनर साड़ियों, सलवार कमीज जैसे भारतीय परिधानों व कुंदन एवं पोलका जैसे आभूषणों की वैश्विक मांग में उल्लेखनीय तेजी आई है.
अलीबाबा डाट काम के महानिदेशक(भारत)खालिद इसर ने कहा, ‘‘ मुख्य धारा के खुदरा व्यापारी भारतीय परिधानों को नए कलेवर के साथ पेश कर रहे हैं और अपने सीजनल संग्रह में इन परिधानों को शामिल कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि पेरिस हिल्टन, हैले बेरी जैसी हस्तियां भारतीय शैली वाले परिधानों का उपयोग कर रही हैं.
अलीगढ़ स्थित मास्टरपीस जूलरी के सीईओ मयंक गोयल ने कहा कि इस साल उनकी बिक्री 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले साल तक अंतरराष्ट्रीय खरीदारों में कुछ प्रतिरोध था, लेकिन चूंकि वैश्विक स्तर के फैशन डिजाइनर, भारतीय शैली के परिधान अपना रहे हैं, अब प्रतिरोध खत्म हो गया है.

