मुसीबतों से घिरी हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान सुधार गृह से छुट्टी पाने के सिर्फ दो दिनों के बाद अपने काम पर वापस लौट गयी हैं.मीन गर्ल स्टार ने अदालत द्वारा दिये गये आदेश के मुताबिक अपने 90 दिनों के सुधार की अवधि पूरी कर ली है. लोहान ने कैलिफोर्निया के क्लिफसाइड मलीबू सुधार गृह छोड़ने का निर्णय लिया था.
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, 27 वर्षीय अभिनेत्री को चेलसी हडलर के देर रात प्रसारित होने वाले टीवी टॉक कार्यक्रम में एक अतिथि मेजबान की भूमिका में देखा गया है.