डिज्नी और ल्यूकस फिल्म ने उन खबरों को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि जे जे अब्राम्स स्टार वार्स(एपिसोड 7 )का निर्देशन करने को लेकर उत्साहित नहीं हैं.वेराइटी की खबर के अनुसार, ये अफवाहें सबसे पहले कॉमिक कॉन पर आईं. इनमें से एक खबर में कहा गया था कि निर्देशक इस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन शिफ्ट नहीं होना चाहते.
हालांकि स्टूडियो ने जल्दी ही इन अफवाहों को शांत कर दिया.

