सिनेमा नगरी हालीवुड ने भी उत्तराखंड में पिछले महीने आई बाढ में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी याद में स्मृति वनों की स्थापना की योजना में मदद करने का वादा किया है.रिषिकेश के गंगा एक्शन परिवार, परमार्थ निकेतन द्वारा अमेरिका के कैलिफोर्निया में अलग अलग स्थानों पर उत्तराखंड त्रसदी में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया.
गंगा एक्शन परिवार की साध्वी भगवती सरस्वती ने कैलिफोर्निया से भाषा को बताया, ‘‘उत्तराखंड में आई प्रलंयकारी बाढ के एक महीने बाद हरिद्वार की तरह लास एंजिलिस, हालीवुड में भी प्रार्थना सभा आयोजित की गई. पिछले सप्ताह तीन अलग अलग स्थानों हालीवुड के बीच, प्रशांत महासागर के किनारे और उत्तरी क्षेत्र में इनका आयोजन किया गया.’’
अमेरिकी मूल की भगवती ने बताया कि स्थानीय योग संगठनों ने इसके आयोजन में मदद की और इसमें बड़ी तादाद में विदेशी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘‘हर सभा में सैकड़ों लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई. इस तरह की सभायें सान डिएगो, कैंटुकी और शिकागो में भी आयोजित की गई हैं.’’