जापान में अपनी हालिया फिल्म द वॉल्वेराइन की शूटिंग के दौरान हॉलीवुड अभिनेता ह्यूज जैकमैन को उस समय स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा जब वह एक स्पा में निर्वस्त्र घूमते पाए गए.सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अपनी आने वाली फिल्म द वॉल्वेराइन की शूटिंग के दौरान 44 वर्षीय जैकमैन कुछ समय के लिए कपड़े उतार कर एक स्पा में चले गये.
उन्होंने बताया मुझे बहुत गर्मी लग रही थी और मैंने ठंडे पानी में भिगोया हुआ एक तौलिया अपने सर पर बांध रखा था. मुझे लगा कि हर कोई मुझे अपरिचित की तरह मुझे देख रहा है.