लंदन: हॉलीवुड में शानदार करियर होने के बावजूद ‘हैरी पॉटर’ फिल्म की अभिनेत्री एम्मा वाटसन लॉस एंजिलिस में नहीं रहना चाहती क्योंकि उनका ब्रिटेन छोड़ने का मन नहीं है.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला फिल्म में हर्मियन ग्रेन्जर की भूमिका निभा कर मशहूर हुईं 23 वर्षीय अभिनेत्री हॉलीवुड की सबसे पसंदीदा युवा कलाकारों में से एक हैं.एम्मा ने कहा ‘मैं दिल से तो इंग्लिश गर्ल ही हूं और यह (लॉस एंजिलिस) एक अलग दुनिया है. हर व्यक्ति कहीं भी जाता है तो कार से जाता है और मुङो टहलते हुए जाना पसंद है. वास्तव में यहां हमेशा गर्मी रहती है. आपको मालूम है कि मुङो थोड़ी बारिश पसंद है. इसलिए मेरी पहली पसंद को ब्रिटेन ही है.’