हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री मिली साइरस ने खुलासा किया है कि पहले वह अपनी तुलना रैपर लिल किम से करती थी.
बिलबोर्ड की खबरों के मुताबिक, ‘वी कान्ट स्टॉप’ की गायिका ने ये बातें उस समय कहीं जब वह एक साक्षात्कार में अपनी पांच पसंदीदा गायिकाओं के बारे में चर्चा कर रही थीं.
पसंदीदा गायिकाओं की सूची में लिल किम को तीसरे पायदान पर रखते हुए सायरस ने कहा ‘पहले मैं खुद को लिल किम की तरह समझती थी. मैं उनकी हर बात की दीवानी थी और बता नहीं सकती कि वह किस हद तक मेरे अंदर समाई हुई थीं.
’
हालांकि सायरस ने निकी मिनाज के साथ किम के झगड़े में उनका पक्ष नहीं लिया और अपने चौथे पसंदीदा गायिका के तौर पर ‘स्टारशिप’ की गायिका का नाम लिया.