वास्तविक जीवन में ‘ब्लिंग रिंग’ जैसी घटना की पीड़ित रही रशेल बिल्सन ने सोफिया कॉपोला की नई फिल्म की निंदा की है.
यह फिल्म सेलिब्रिटियों के घरों में हुई चोरी पर आधारित है. रशेल बिल्सन ने सोफिया कॉपोला के इस निर्णय के खिलाफ आवाज उठाई है.
31 वर्षीय अभिनेत्री बिल्सन पेरिस हिल्टन, लिंडसे लोहान और ओरलांडो ब्लूम जैसे उन सितारों में शामिल हैं जिनके घर वर्ष 2008 और 2009 के बीच युवा चोरों के समूह के निशाने पर थे.
डेली स्टार की खबर के अनुसार, सेलिब्रिटियों के घर हुई चोरी की घटना से प्रेरित होकर कॉपोला अपनी नई फिल्म ‘‘द ब्लिंग रिंग’’ बनाने वाली हैं. इस फिल्म में एम्मा वाटसन अभिनय करने वाली हैं और इस घटना की पीड़ित रही हिल्टन फिल्म में मेहमान भूमिका में नजर आएंगी.