लॉस एंजिलिस : मशहूर किशोर पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने तूफान प्रभावित ओक्लाहोमा के निवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए यहां के 200 विद्यार्थियों को अपने संगीत समारोह में आमंत्रित किया है.
ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, मई में मूरे उपनगर में आए तूफान के बाद स्थानीय लोगों के हालात अभी भी सामान्य नहीं हो पाए हैं. इस तूफान में 24 लोग मारे गए थे और सैकड़ों इमारतें तबाह हो गई थीं.
‘बेबी’ जैसी हिट एलबम देने वाले बीबर ओक्लाहोमा शहर में चेसापीक एनर्जी एरीना में ‘बिलीव टूर’ पर होंगे. इस इलाके में अपने प्रशंसकों को टिकटें देकर वह उनके प्रति अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं.
ट्विटर पर बीबर ने लिखा, ‘‘हम आज रात ओक्लाहोमा शहर पहुंचे. 200 टिकटें उन स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए रखी गई हैं, जो तूफान में बर्बाद हो गए. उम्मीद है कि वे शो का आनंद उठाएंगे.’’