पॉप स्टार जेनिफर लोपेज कथित तौर पर अपने डांसर प्रेमी कैस्पर स्मार्ट से शादी करना चाहती हैं. हालांकि वह बिना किसी विवाह पूर्व समझौते के शादी करना चाहती हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘डांस अगेन’ गाने की गायिका 43 वर्षीय लोपेज पिछले 18 महीने से स्मार्ट को डेट कर रही हैं. इससे पहले वह तीन बार शादी कर चुकी हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘जेनिफर ने कहा कि उनका प्यार सच्चा है. जिस तरह से उन्होंने अपने पूर्व पतियों को चाहा था उसी तरह वह स्मार्ट को भी प्रेम करती हैं और इसे दिखाने के लिए वह कोई विवाह पूर्व समझौता नहीं चाहतीं.’’