कहा जा रहा है कि ‘रोलिंग स्टोन’ में ऐतिहासिक किरदार निभाने वाले माइक जैगर तीसरी बार विवाह कर सकते हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक के अनुसार, 69 वषीय जैगर पिछले 12 साल से अपनी डिजाइनर मित्र एल’रेन स्कॉट को डेट कर रहे हैं और उसी से विवाह करना चाहते हैं.
एक सूत्र ने बताया ‘स्कॉट ने कभी भी जैगर में पूरी तरह दिलचस्पी नहीं दिखाई और न ही ऐसी कोशिश की. उसकी यही बात जैगर को पसंद आ गई. स्कॉट स्टाइलिश है, डिजाइनर है और अपनी खुद की जूलरी तथा परफ्यूम रेंज तैयार करती है.
जैगर को यह भी बहुत अच्छा लगा कि स्कॉट पूरी तरह आत्मनिर्भर है और वही करती है जो उसका मन करता है.’ पूर्व में जैगर मॉडलों.. बियान्सा डे मैसिया और जेरी हाल से विवाह कर चुके हैं.