रॉक गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन ने अपनी मां को स्पेन की सैर कराई है. उन्हें और उनकी मां को एक दूसरे का हाथ थामकर सैर करते देखा गया.
सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार ‘बॉर्न टू रन’ स्टार ने ग्रे शर्ट, जींस और टोपी पहन रखी थी. उन्होंने काला चश्मा भी लगा रखा था. उनकी मां एडले ने क्रीम रंग का कोट, जींस और टॉप पहन रखा था. मां-बेटे को सैन सेबेस्टियन शहर की सड़कों पर घूमते देखा

