अभिनेता टॉम हिडलेस्टन के बारे में खबर है कि वे जॉस व्हेडंस की फिल्म ‘द एवेंजर्स’ के सीक्वल में लोकी का किरदार नहीं निभाएंगे.
एम्पायर मैगजीन की खबर के अनुसार, 32 वर्षीय अभिनेता ने ‘द एवेंजर्स’ की पहली फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी. वह इस फिल्म में लोकी नामक खलनायक बने थे. लेकिन अब वे इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के वर्ष 2015 में आने वाले संस्करण में वापसी को इच्छुक नहीं हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि सभी लोग लोकी-हल्क के विध्वंसकारी दृश्यों को देखना चाहते हैं लेकिन मैं जो काम पहले कर चुका हूं उसे दोहराना पसंद नहीं करता.’’