व्यक्तिगत स्टाइल के मामलों में हॉलीवुड की गायिका किम्बरले वॉल्श बेयोंसे और जेनिफर लोपेज को अपना अपना आदर्श मानती हैं.
कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक, ‘समथिंग न्यू’ की गायिका हमेशा से ही सुडौल काया वाली इन दोनों सुपरस्टार की मुरीद रही हैं और उन्हें देख कर अपने लिए कपड़ा पसंद करती हैं.
वॉल्श ने कहा ‘बेयोंसे और जेनिफर लोपेज दोनों प्राकृतिक रुप से मोहक हैं. बेयोंसे जैसा स्टाइल तो लाजवाब है. मुङो हर ऐसी महिला अच्छी लगती है जिसकी काया और स्टाइल बेयोंसे से मिलता है. मेरी शैली अलग है और मैं वह कपड़े पहनती हूं जो मुङो पसंद हों. लेकिन मेरी आदर्श तो वही हैं.’