लॉस एंजिलिस : टीवी कलाकार शैरोन ओसबर्न ने खुलासा किया है कि एक बार ओजी के प्रति अपना प्यार साबित करने के लिए उन्होंने अपनी कलाई काट ली थी. ओजी अब शैरोन के पति भी हैं.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, शैरोन (61) ने बताया कि यह कहानी सिर्फ ओजी को पता थी. उन्होंने अपने तीनों बच्चों से भी इस बारे में कभी चर्चा नहीं की. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में कभी चर्चा नहीं की. मैं यही सोचती कि तब मैं कितनी मूर्ख थी. उस वक्त मैं 27 साल की थी और मैं ओजी के साथ यू हीं समय बिताया करती थी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अक्सर जश्न मनाया करते. एक बार ओजी ने मुझसे पूछा, ‘‘तुम मुझसे कितना प्यार करती हो?’’ और मैंने तब कहा मैं तुम्हारे लिए कुछ भी कर सकती हूं. मैं वाकई में तुम्हें चाहती हूं और मैं तुम्हारे लिए अपना जीवन भी कुर्बान कर सकती हूं.’’
शैरोन ने कहा, ‘‘तब मैं यह दिखाने को तत्पर थी कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं और मैं उसके लिए जान भी दे सकती हूं. फिर मैं रुम सर्विस टेबल के पास गई, वहां एक चाकू पडा था. मैंने चाकू अपने हाथ में लिया और कहा, ‘‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.’’ यह कह कर मैंने अपनी कलाई काट ली थी.’’