28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 में भी ऑस्कर बिना मेजबानी के ही हो सकता है आयोजित: एबीसी प्रमुख

लॉस एंजिलिस : एबीसी प्रमख कारे बुर्के के अनुसार 2019 की तरह ही ऐसा हो सकता है कि 2020 में 92वें ऑस्कर समारोह की कोई मेजबानी न करे. बुर्के ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है और इस साल बढ़ी हुई रेटिंग को देखते हुए वह उत्साहित हैं. […]

लॉस एंजिलिस : एबीसी प्रमख कारे बुर्के के अनुसार 2019 की तरह ही ऐसा हो सकता है कि 2020 में 92वें ऑस्कर समारोह की कोई मेजबानी न करे. बुर्के ने कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है और इस साल बढ़ी हुई रेटिंग को देखते हुए वह उत्साहित हैं.

बुर्के ने बुध‍वार को इस साल के समारोह के बारे में कहा, ‘ यह शो जिस रचनात्मकता के साथ संपन्न हो गया, उसको लेकर मुझे काफी गर्व है.” उनसे जब जिमी किमेल के तीसरी बार ऑस्कर की मेजबानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं किसी चीज के बारे में अभी मना नहीं कर रही हूं.’

उन्होंने ऑस्कर समारोह के बारे में कहा, ‘ हम ऑस्कर फॉर्मेट के साथ छेड़-छाड़ नहीं कर रहे हैं.” ऑस्कर समारोह के लाइव प्रसारण का एबीसी के साथ 2020 तक के लिए समझौता है. ऑस्कर समारोह 2020 में नौ फरवरी को आयोजित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें