लॉस एंजिलिस : अभिनेत्री रोज मैकगोवन ने नाबालिग अभिनेता के यौन शोषण के आरोपों में घिरीं एशिया अर्जेंटो को सलाह दिया है कि वह पहले खुद ऐसा इंसान बनें जिस रूप में वह हार्वी वाइंस्टीन को देखना चाहती हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स को मिले दस्तावेजों से मुताबिक अर्जेंटो ने पूर्व बाल कलाकार जिमी बेनेट के साथ एक डील किया था जिसके तहत अभिनेत्री को बेनेट को एक साल में 3,80,000 अमरिकी डॉलर की राशि का भुगतान करना था.
हालांकि अर्जेंटो ने बेनेट के आरोपों को सिरे से झुठलाते हुए कहा है कि अभिनेता उनसे धन ऐंठने के लिए यह आरोप लगा रहे हैं. मैकगोवन और अर्जेंटो ने न्यूयॉर्क टाइम्स में सार्वजनिक तौर पर हार्वी वाइंस्टीन पर वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था.
मी टू आंदोलन की समर्थक मैकगोवन ने यह खुलासा किया था कि उनके मित्र रेन डोव ने उन्हें बताया कि अर्जेंटो ने कहा था उन्हें पीड़ित बेनेट की नग्न तस्वीरें तब से मिल रहीं थी जब वह 12 वर्ष का था. एशिया ने उन तस्वीरों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया.
मैकगोवन ने एशिया को उनमें बेहतर बदलाव लाने और ईमानदार होने के सुझाव दिये.

