27 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज होने जा रही हॉलीवुड की सुपरहिट जासूसी सीरीज की छठी फिल्म ‘मिशन इंपोसिबल- फॉलआउट’ को लेकर काफी क्रेज है. अपने फेवरेट सुपरस्टार टॉम क्रूज को फिर एक्शन भरे अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साईटिड हैं. इसी बीच भारतीय दर्शकों के लिए इस फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर आ रही है. इस हॉलीवुड सीरीज में आप को कई सींस में भारत का कश्मीर भी देखने को मिलेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, इस फिल्म के निर्देशक क्रिकेट मैक्कवायर भारत में इस फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे. लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड में सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी. मैक्कवायर ने बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर कश्मीर में करना चाहते थे लेकिन चीजें वैसी नहीं हो पाई जैसी सोची गई थी. इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड में कश्मीर का सेट बनाया.
मैक्कवायर ने भाषा से कहा,’ मैं फिल्म को भारत में फिल्माना चाहता था. मैं वहां गया और घूमा.’ उन्होंने कहा कि जब भारतीय दर्शक फिल्म को पर्दे पर देखेंगे वे रोमांचित हो जायेगे. एक दृश्य में फिल्म, ‘कश्मीर के भारतीय हिस्से’ पर केंद्रित नक्शे को भी दिखाती है. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड ने फिल्म की टीम के लिए अपने दरवाजे खोले और फिर यहां फिल्म का सेट बनाया गया.