10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

53वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला में बच्चों ने दिखाए नवाचार

53वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी मेला में बच्चों ने दिखाए नवाचार

– सात उप विषयों से चुने गए 11 राज्य स्तरीय प्रतिभागी कटिहार एससीईआरटी पटना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शनिवार को माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का 53 वीं जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.शहर के एमबीटीए इस्लामिया प्लस टू विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी की शुरुआत जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी, उपाध्यक्ष साइंस फॉर सोसाइटी डॉ जमादार राय, प्राचार्य एमबीटीए इस्लामिया साइंस फॉर सोसाइटी डॉ नदीम अहमद खान, जिला समन्वयक साइंस फॉर सोसाइटी कटिहार डॉ अंतर्यामी कुमार अधिश्वर, संयुक्त समन्वयक डॉ सुरेश कुमार भारतीय व प्रदीप कुमार भगत सक्रिय सदस्य राजीव प्रकाश, पंकज जायसवाल, राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की. प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 60 प्रदर्श प्रदर्शित किए गए. सात उपविषयों में से प्रत्येक में दो-दो मॉडल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया. चयनित प्रतिभागियों में यूएचएस रानीपतरा के पूजा कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बस्तौल के नेहा कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के लावण्या सिंह, यूयूएमवी जल कुमर बारसोई के मनीष कुमार दास यूएचएस मनियां के शिवम कुमार, यूएचएस मनसाही के अदिति कुमार, यूयूएचएस हसनगंज के रौशन कुमार, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के माही कुमार, साक्षी कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय कोढ़ा के डॉली झा यूएचएस खरुआ जमीरा नवाज आलम शामिल है. ये सभी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. मार्गदर्शक शिक्षक सीमा कुमारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बस्तौल, सुशील कुमार भारती, छाया कुमारी, प्रशं।क कुमार धीरज, रोहित गुप्ता, विजय कुमार, राहुल पटेल, नंदना भारती, रवि शंकर आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भगत ने किया. कार्यक्रम में छात्रों के वैज्ञानिक सोच और नवाचार को सराहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel