लॉस एंजिलिस : संगीत महारथी लिओनार्ड कोहेन को 60वें ग्रैमी पुरस्कार में मरणोपरांत ‘बेस्ट रॉक परफॉरमेंस’ पुरस्कार से से सम्मानित किया गया. गायक एवं गीतकार का निधन नवंबर 2016 में हुआ था. कोहेन ने संगीतकार दिवंगत क्रिस कॉर्नेल को पछाड़ते हुए यह पुरस्कार अपने नाम किया. उन्हें ‘‘यू वॉन्ट इट डार्कर” के लिए यह पुरस्कार मिला.
कोहेन के अलावा ‘स्टार वार्स’ की अदाकारा कैरी फिशर को भी मरणोपरांत ग्रैमी पुरस्कार से नवाजा गया है. कैरी को उनकी ऑडियोबुक रिकॉर्डिंग ‘द प्रिंसेस डायरिस्ट’ के लिए सम्मानित किया गया. कोहेन की लॉस एंजिलिस स्थित उनके आवास में 82 साल की उम्र में मृत्यु हो गई थी.
इसे कैरी के निधन से पांच सप्ताह पहले दिसंबर 2016 में जारी किया गया था. इससे पहले ग्रैमी पुरस्कार 2009 में भी उन्हें उनकी किताब ‘विशफुल ड्रिंकिंग’ के लिए नामित किया जा चुका है. ग्रैमी के प्रीशो में पुरस्कार की घोषणा की गई.