लॉस एंजिलिस: पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने स्वास्थ्य की जानकारी प्रशंसकों के साथ साझा की है. गागा ने बताया है कि उनकी सेहत सुधर रही है और वह जल्द ही मंच पर प्रशंसकों के सामने आएंगी.
गागा ने ट्विटर पर लिखा है, हर दिन स्वस्थ होती जा रही हूं. मैं मंच पर और वर्ल्ड टूर में आपके साथ होने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। गायिका ने बताया था कि उन्हें लंबे समय से मांसपेशियों में दर्द की बीमारी है और इस वजह से उन्होंने वर्ल्ड टूर स्थगित कर दिया था.