लॉस एंजिलिस: अमेरिकी अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो समेत कई हस्तियों ने चक्रवात हार्वे से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आथर्कि मदद दी है. वेराइटी की खबर के मुताबिक ‘रेवेनेन्ट’ के अभिनेता डिकैप्रियो ने हाल में स्थापित संस्था यूनाइटेड वे हार्वे रिकवरी फंड को अपने फाउंडेशन लियोनार्डो डिकैप्रियो फाउंडेशन के जरिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर का दान दिया है. इस कोष की स्थापना की घोषणा यूनाइटेड वे वर्ल्डवाइड ने 30 अगस्त को की थी.
इस संगठन ने बताया कि दान से मिले धन का 100 फीसदी हिस्सा आने वाले महीनों और वर्षों में आपदा प्रभावित इलाकों और समुदायों में हालात को बेहतर बनाने के लिए दिए जाएंगे. इस कोष को पहला दान डिकैप्रियो के फाउंडेशन की ओर से मिला.
यूनाइटेड वे वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष और सीईओ ब्रायन जी ने एक वक्तव्य में कहा, ‘हम लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनके संगठन की उदारता के लिए आभारी हैं.’ लियोनार्डो डिकैप्रियो फाउंडेशन ने वर्ष 2004 में आई सुनामी, हैती में आए भूकंप और चक्रवात सैंडी के बाद भी दान दिया था.
अमेरिकी अभिनेत्री सांड्रा बुलक ने भी चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए अमेरिकी रेड क्रॉस को 10 लाख डॉलर का दान दिया है.