Hit 3 Trailor Out: साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. सैलेश कोलानू की ओर से निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर फिल्म 1 मई को रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म में नानी ‘अर्जुन सरकार’ नामक एक क्रूर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही ज्यादा दमदार है, जिसमें नानी अपराधियों को उसके अपराध की कड़ी सजा देते है.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म के ट्रेलर में नानी एक क्रूर पुलिस ऑफिसर के किरदार में है, जो अपराधियों को सजा देने से पीछे नहीं हटते है. ट्रेलर में एक 9 महीने की बच्ची को किडनैप कर लिया जाता है और बच्ची की मां पुलिस स्टेशन में इस केस की शिकायत दर्ज करवाती है. इस केस से नानी अपराध की दुनिया में कदम रखता है. आम लोग उन्हें अर्जुन के नाम से बुलाते है, लेकिन क्रिमिनल के बीच वह सरकार होते है. केस को सुलझाने और जनता को न्याय दिलाने के लिए अर्जुन सरकार किसी भी हद्द तक जा सकते है. ट्रेलर के अंत में नानी खून से सने दिखाई दे रहे है और लोग ‘अब की बार अर्जुन सरकार’ कहते हुए नजर आ रहे है.
फिल्म के स्टारकास्ट के नाम
इस फिल्म को प्रशांति टिपिरनेनी और नानी प्रोडक्शन के साथ वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है. यह फिल्म हिट फिल्म की तीसरी किस्त है, जिसमें नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है. साथ ही विजय सेतुपति, अदिवि शेष, निवेत्ता थॉमस, आदिल पाला, राव रमेश, ब्रम्हाजी और मगंती श्रीनाथ अन्य कलाकार है. ओटीटी प्लेटफार्म को लेकर यह बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra: बेवॉच के एक्टर संग नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड की एक और फिल्म का बनी हिस्सा