20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हार्दिक पांड्या की पत्‍नी नताशा की बेबी शॉवर की तसवीरें आई सामने, एक्‍ट्रेस ने लिखी ‘दिल’ की बात

hardik pandya wife natasha stankovic baby shower photo: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हमेशा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले दिनों ही उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया था कि वह जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) हमेशा किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले दिनों ही उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर फैंस को एक बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया था कि वह जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. उन्‍होंने पत्‍नी नताशा स्टानकोविच (Natasa Stankovic) के बेबी बंप के साथ भी एक तसवीर साझा की थी. अब नताशा ने हाल ही में हुए बेबी शॉवर (गोद भराई की रस्‍म) की तसवीरें साझा की हैं.

नताशा ने सोमवार को देर रात यह तसवीर साझा की है‍ जिसमें वह हार्दिक पांड्या संग पोज देती नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए, नताशा ने दिल वाला इमोजी शेयर किया है. कमरे को सफेद और गोल्‍डन कलर से सजाया गया है- गुब्बारे, रोशनी और सजावट. इस तसवीर में उनके पालतू डॉग्‍स भी नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

🌍 ❤️

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

नताशा और हार्दिक दोनों ने गहरे रंग के आउटफिट पहने हैं. नताशा बेहद खूबसूरत और प्‍यारी लग रही हैं. बधाई संदेश देने वालों में अभिनेता साहिल सलाथिया भी थे, जिन्होंने ‘पानीपत’ में शमशेर बहादुर का किरदार निभाया था. उन्होंने लिखा, “आप दोनों को बधाई हो.’ सिंगर आस्था गिल ने भी लिखा- “इंतजार नहीं कर सकती.”

View this post on Instagram

✨🤍

A post shared by Nataša Stanković✨ (@natasastankovic__) on

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि गोद भराई की यह रस्‍म सोमवार को हुई या किसी और तारीख को. नताशा ने 31 मई को आनेवाले नन्‍हे मेहमान के बारे में जानकारी देते हुए लिखा था,’ हार्दिक और मैंने अब तक एक साथ एक यादगार यात्रा साझा की है, यह और बेहतर होने जा रहा है, हम अपने जीवन में एक नए मेहमान का स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं बहुत जल्द. हम अपने जीवन के इस नए कदम के लिए एक साथ सुपर उत्साहित हैं और विनम्रतापूर्वक आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगते हैं.”

Also Read: हार्दिक पांड्या ने अपनी मंगेतर नताशा से लॉकडाउन को लेकर कही ऐसी बात, एक्ट्रेस शर्म से हो गयी लाल

नताशा ने चार तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें से एक पूजा समारोह से थी. एक नए साल के दिन की और एक उनकी सगाई से थी. उन्होंने जो तस्वीरें साझा की थीं, जिससे यह प्रतीत होता है कि दोनों ने शायद शादी कर ली है. हालांकि, उन्‍होंने इसकी पुष्टि नहीं की थी.

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने नये साल के मौके पर गर्लफ्रेंड नताशा स्टेनकोविक संग सगाई की थी. दोनों याच पर थे. समुद्र के बीचोंबीच हार्दिक ने घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया था.इस खास मौके की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे. बता दें कि नताशा और हार्दिक लंबे समय से एकदूसरे को डेट कर रहे थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel