14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Birthday Jubin Nautiyal: X Factor में जगह बना चुके हैं जुबिन नौटियाल, Salman Khan से लेकर Hrithik Roshan की फिल्मों में दे चुके हैं आवाज

Happy Birthday Jubin Nautiyal: भारतीय पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल 14 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जुबिन के पिता का नाम राम शरण नौटियाल, है जो उत्तराखंड में एक व्यापारी और राजनीतिज्ञ हैं और माता का नाम नीना नौटियाल है यह एक व्यवसायी और एक गृहिणी हैं.

म्यूज़िक में हर किसी का अपना एक फेवरेट सिंगर भी होता है. किशोर कुमार और मोहम्मद रफी जैसे गायकों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म इंडस्ट्री में हर साल हज़ारों की तादाद में गायक आते हैं लेकिन कुछ ही हैं जो अपनी पहचान बना पाते हैं. एक सिंगर हैं जुबिन नौटियाल जिनकी आवाज हर किसी की फेवरेट बन चुकी है.

भारतीय पार्श्व गायक जुबिन नौटियाल 14 जून को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. जुबिन के पिता का नाम राम शरण नौटियाल, है जो उत्तराखंड में एक व्यापारी और राजनीतिज्ञ हैं और माता का नाम नीना नौटियाल है यह एक व्यवसायी और एक गृहिणी हैं. जुबिन ने गिटार, पियानो, हारमोनियम और ड्रम जैसे वाद्ययंत्र बजाना भी सीखा 18 साल की उम्र तक, जुबिन अपने गृहनगर देहरादून में एक गायक के रूप में विख्यात थे उन्होंने कई कार्यक्रमों में लाइव प्रदर्शन किया और कई चैरिटी को अपना समर्थन दिया. 2011 में, जुबिन ने टेलीविजन संगीत रियलिटी शो एक्स फैक्टर में भाग लिया, जहां वे शीर्ष 25 प्रतिभागियों में शामिल हुए.

सोनाली केबल के गाने से खुला बॉलीवुड का रास्ता

जुबिन ने भारतीय संगीत उद्योग में अपनी शुरुआत फिल्म सोनाली केबल 2014 के गीत “एक मुलकात” से की , जो हिट रही. 2015 में, उन्होंने बजरंगी भाईजान के लिए हे जिंदगी ’, जज्बा के लिए आ बंदेया’, बरखा के लिए तू इतनी खूबसूरत है रीलोडेड ’ और श्रेया घोषाल के लिए किस किसको प्यार करूं के लिए गाना गाया . उन्होंने तेलुगू Sarrainodu के संगीत निर्देशन में एस थमान और फिल्म ‘आशिकी’ में बंगाली से अपनी कैरियर की शुरुआत.

जुबिन के सुपरहिट सॉन्ग

जुबिन ने तुम ही आना,दिल का दरिया, चिट्ठी, कुछ दिन, एक मुलाकात काबिल हूं, मेहरबानी, किसी से प्यार लो सफर, बावरा मन, शिखवा नहीं तुम से ,संवरने लगे, मेरी आशिक़ी दिल चाहते हो आदि गाने गाए है.

जुबिन के सिंग्ल्स ने भी मचाई है धूम

जुबिन नौटियाल की आवाज में लुट गए सॉन्ग ने धूम मचा रखी है. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी का एक नया गाना आज 17 फरवरी को रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था. गाने दो प्यार करने वालों की कहानी लगती है जिसमें इमरान गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं और युक्ति उनसे प्यार करती हैं जबकि उनके परिवार को ये बिल्कुल पसंद नहीं. इसके बाद एक सीन में अचानक हुई फायरिंग के बाद हीरोइन को गोली लगती है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें