11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई ने सबके सामने बढ़ाया विराट का ऐसे मान, Sai कहेगी उससे आई लव यू?

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई उसके कमरे में जाकर नॉक करती है. वो उसे गुस्से से जाने के लिए कहता है. लेकिन डीआईजी सर के कहने पर वो दरवाजा खोल देता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 26 Episode: स्टार प्लस का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein 26 march) एक नये टर्न पर आ गया है. विराट के होली नहीं खेलने पर घर के सारे लोग परेशान है. सई एक तरकीब सोचती है और घर पर डीआईजी सर को पूरी टीम और परिवार के साथ बुला लेती है. उनकी टीम विराट को होली खेलने के लिए बुलाने उसके कमरे जाते है.

‘गुम है किसी के प्यार में’ का लेटेस्ट एपिसोड

सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सई उसके कमरे में जाकर नॉक करती है. वो उसे गुस्से से जाने के लिए कहता है. लेकिन डीआईजी सर के कहने पर वो दरवाजा खोल देता है. उनकी टीम विराट को उठाकर कमरे से बाहर लेकर जाते है. उसे बाहर आता देखकर सब लोग खुश हो जाते है.

पाखी को सई ने रोका

देवी खुशी से साईं को गले लगाती है और कहती है कि केवल वह ही ऐसा कर सकती है. पाखी उसे ताना देती है कि उसने विराट को मजबूर किया होगा नीचे आने के लिए. भवानी उसे सबके सामने कई भी ड्रामा करने से मना करती है. इसके बाद पाखी, विराट को सबसे पहले रंग लगाने की कोशिश करता है, लेकिन सई उसे रोक लेती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: विराट को होली खेलने के लिए सई करेगी ऐसे मजबूर, एक खास शख्स आएगा मदद के लिए

सई ने कही ये बात

सई पाखी का हाथ पकड़ लेती है और इस बात से उसका चेहरा बन जाता है. वो कहती है उसे कुछ जरूरी बात बतानी है और विराट को स्टेज पर आने का इशारा करती है. विराट उसकी बात मानकर स्टेज पर जाता है. डीआईजी मीडिया से कहते है कि अपराधी सदानंद को विराट ने पकड़ा था और उसके अफेयर की खबरें झूठी है.

सई विराट का देती है साथ

सई मीडिया को बताती है कि उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप झूठे है. वो कहती है कि अब तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उसे शर्म आनी पड़े. उन्होंने एक मां और उसके बच्चे को बचाने के लिए अपने जीवन, लाइफ और पर्सनल लाइफ को जोखिम में डाला. सई आगे कहती है कि उनका पति बहुत अच्छा इंसान है और उसे अपनी पत्नी होने पर बहुत गर्व है. देवी, सई को आई लव यू कहने के लिए कहती है. सई आई कहकर रूक जाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:सम्राट को छोड़ विराट के पास जाना चाहती है पाखी? वीडियो देख फैंस पूछ रहे सवाल

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel