13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin:सम्राट को छोड़ विराट के पास जाना चाहती है पाखी? वीडियो देख फैंस पूछ रहे सवाल

ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाया है,जिसमें उनके साथ शो में सम्राट का रोल निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह है. इसे फनी वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, सॉरी सम्राट.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक काफी टर्न और ट्विस्ट से भरा है. सई अपने पति विराट के करीब जाने की कोशिश कर रही है. उन्हें साथ में देखकर हमेशा की तरह पाखी का बुरा हाल है. इस बीच पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने एक वीडियो पोस्ट किया हैं, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाया है, जिसमें उनके साथ शो में सम्राट का रोल निभाने वाले योगेंद्र विक्रम सिंह है. इस रील वीडियो में पाखी, सम्राट का हाथ पकड़ी होती है और उससे कहती है, जब तुन्हें मेरी मोहब्बत बोझ लगने लगे, तो मुझे बता देना. मैं चुपचाप किसी दूसरे से सेटिंग कर लूंगी. ये सुनकर सम्राट चौंक जाता है.

इसे फनी वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, सॉरी सम्राट. इस वीडियो पर कई यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, नहीं, आप दोनों अलग मत होना. एक अन्य यूजर ने लिखा, नील भट्ट बचकर. एक अन्य यूजर ने लिखा, कही वो दूसरा विराट तो नहीं. बेचारा सम्राट.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई ने सबके सामने बढ़ाया विराट का ऐसे मान, Sai कहेगी उससे आई लव यू?

गौरतलब है कि रियल लाइफ में नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा शादीशुदा हैं. दोनों को गुम है किसी के प्यार में शो में काम करते -करते एक दूसरे से प्यार हुआ था. पिछले साल ही दोनों ने काफी धूमधाम से शादी की. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है. इन दिनों कपल रियलटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे है.

https://www.instagram.com/p/Cbh4runFIfQ/

गुम है किसी के प्यार में के ट्रैक की बात करें तो विराट के लाख मना करने पर भी सई उसे होली खेलने के लिए मना लेगी. सई मीडिया को बताती है कि उनके पति पर लगाए गए सभी आरोप झूठे है. वो कहती है कि अब तक उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिससे उसे शर्म आनी पड़े. उन्होंने एक मां और उसके बच्चे को बचाने के लिए अपने जीवन, लाइफ और पर्सनल लाइफ को जोखिम में डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें