Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में इन दिनों अपने कास्ट को लेकर चर्चा में है. शो की लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे की मौत होने वाली है और वह शो का हिस्सा अब नहीं होंगी. लीप के बाद वैभवी की एंट्री इसी साल फरवरी में हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों में मेकर्स ने उन्हें बदलने का फैसला कर लिया. कम रेंटिग की वजह से मेकर्स कहानी में चेंजस ला रहे हैं और फिर से भाविका शर्मा की एंट्री करवा रहे हैं. भाविका अब परम सिंह और सनम जौहर के साथ नजर आएंगी. अब वैभवी ने शो छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वैभवी हंकारे ने गुम है किसी के प्यार में से बाहर निकलने पर दी प्रतिक्रिया
चैनल से जुड़े एक सूत्र की मानें तो वैभवी हंकारे को गुम है किसी के प्यार में लाना दर्शकों को पसंद नहीं आया. जिसके बाद मेकर्स ने उन्हें वापस लाने का फैसला किया. सूत्र का कहना है कि अगर मेकर्स कास्ट में बदलाव नहीं करते तो उन्हें शो खत्म करना पड़ता. इसपर वैभवी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि, ”ये एक धारणा है कि उन्हें कम टीआरपी की वजह से उन्हें बाहर किया गया. एक्ट्रेस कहती हैं, एक गलत मैसेज फैलाया जा रहा है और मैं मुझे अपनी बात रखनी पड़ी. मेरा रोल शो में एक नई एंट्री के तौर पर लाया गया था. मैंने तेजस्विनी के किरदार के लिए सब कुछ लगा लिया और इसे मेहनत से निभाया.”
वैभवी हंकारे बोली- दुख है मेरा किरदार…
वैभवी हंकारे ने आगे कहा कि, ये दुख कि बात है कि मेरा किरदार ऐसे अचानक खत्म किया जा रहा है और ये काम का नेचर है. हम हमेशा यह तय नहीं कर पाते कि हम कितने समय तक रुकेंगे या शो चलेगा या नहीं.” गुम है किसी के प्यार में वैभवी ने फरवरी 2025 में एंट्री की थी. शो में उनकी जोड़ी सनम जौहर और परम सिंह के साथ बनी है. इन दिनों दिखाया जा रहा है कि तेजू और नील की शादी हो गई है.

