33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की ‘पाखी’ बिग बॉस 17 में लेंगी हिस्सा! कहा- मेकर्स से कॉल…

गुम है किसी के प्यार में फेम ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही खतरों के खिलाड़ी 13 में खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी. हाल ही में एक्ट्रेस केपटाउन से शूटिंग खत्म कर भारत आई हैं. अब उन्होंने खुलासा किया है कि क्या वो बिग बॉस 17 में भाग लेंगी या फिर नहीं.

गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग पूरी कर केप टाउन से वापस भारत लौटी हैं. उन्होंने रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट कर टॉप 3 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई है. अब खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 17 में हिस्सा ले सकती हैं. अब ऐश्वर्या शर्मा ने इसपर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही बताया कि उन्हें मेकर्स की ओर से कॉल आय़ा है कि नहीं.

बिग बॉस 17 में हिस्सा लेंगी ऐश्वर्या शर्मा

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, “मुझे बिग बॉस के बारे में कुछ नहीं पता. मैंने कोई पुष्टि नहीं की है. वास्तव में, मुझे शो के लिए निर्माताओं से कोई कॉल नहीं आया है. अभी, मैं आराम करना चाहती हूं और मैं ब्रेक लेने जा रही हूं, क्योंकि मैं बहुत थक गयी हूं.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह बिग बॉस के घर के अंदर अजनबियों के साथ बंद होने के विचार से सहमत हैं, उन्होंने कहा, “मैं वास्तव में नहीं जानती कि जब मुझे शो ऑफर किया जाएगा, तो मेरा रिएक्शन क्या होने वाला है.

बिग बॉस 17 को लेकर क्या बोली ऐश्वर्या शर्मा

ऐश्वर्या शर्मा ने आगे कहा, मैं सोचती नहीं हूं ज्यादा, जब होता है, तब इसके बारे में सोचती हूं. वास्तव में, मैंने शुरू में खतरों के खिलाड़ी को ना कहा था, लेकिन धीरे-धीरे मैंने शो करने के विचार के साथ खुद को सहज कर लिया और हां कह दिया. जब मैंने गुम है किसी के प्यार में छोड़ दिया था और मेरे नोटिस पीरियड के दौरान मुझे केकेके 13 का ऑफर मिला था. शुरुआत में मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन आखिरकार मैंने शो के लिए हां कह दिया. इसलिए आप कभी नहीं जानते कि मैं बिग बॉस 17 को लेकर क्या करूंगी.

https://www.instagram.com/p/Ct3PApuqDed/?hl=en
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से निकलने के बाद इस शख्स को मिस कर रही हैं ‘सई’, बोली- मेरे साथ हमेशा…
फोन के बिना नहीं रह सकती हैं ऐश्वर्या शर्मा

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं बिग बॉस कर पाऊंगी या नहीं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती. मैं खतरों में चली गई, वो बहुत बड़ी बात है मेरे लिए मुझे नहीं पता अगर मैं कर पाऊंगी.” अपने फोन के बिना एक घर में बंद इतने सारे लोगों के बीच रहना. मैं फोन के बिना तो नहीं रह पाऊंगी शायद नहीं…” खतरों के खिलाड़ी 13 से ऐश्वर्या शर्मा के लेटेस्ट प्रोमो में वह स्टंट करते समय अपने सह-प्रतियोगियों को डांटती हुई दिखाई दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें