Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब टीवी पर नहीं आता और शो बंद हो चुका है. सीरियल में जब हितेश भारद्वाज की एंट्री हुई थी, तब एक्ट्रेस कावेरी प्रियम भी शो में शामिल हुई थी. शो में उन्होंने हितेश यानी रजत की एक्स वाइफ आशिका का किरदार निभाया था. उनका किरदार नेगेटिव था और इस रोल ने उन्हें लोकप्रियता भी दिलाई. हालांकि लीप के बार हितेश के साथ-साथ कावेरी का भी ट्रैक मेकर्स ने खत्म कर दिया था. अब उनके फैंस जानकर खुश होंगे कि उनके हाथ नया शो लग गया है.
गुम है किसी के प्यार में फेम कावेरी प्रियम अब इस सीरीज में आएंगी नजर
कावेरी प्रियम रोमांटिक ड्रामा सीरीज दूरियां में नजर आएगी. इसका प्रोमो आ चुका है, जिसमें वह काफी ग्लैमरस दिख रही है. इसमें एक्टर रणदीप राय, समर्थ जुरेल और ईशा सिंह भी अहम किरदार में दिखेंगे. ये सीरीज यूट्यूब चैनल जार सीरीज पर आएगी. इसमें उनके किरदार का नाम सोनिया है. इस सीरीज में काम करने को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, “सच कहूं तो, काफी समय हो गया है जब हमने सच में कोई अच्छी लव स्टोरी देखी हो. दूरियां रिश्तों की परफेक्ट तस्वीर नहीं दिखाती, बल्कि उन मुश्किलों, दरारों और खामोशियों को सामने लाती है जो असल में रिश्तों को परिभाषित करती हैं.”
कावेरी प्रियम ने अपने किरदार को लेकर क्या कहा?
कावेरी प्रियम ने अपने किरदार को लेकर कहा, “मैंने इस किरदार को इसलिए चुना क्योंकि ये कोई सीधी-सादी, एक-तरफा हीरोइन नहीं है. सोनिया अपने प्रोफेशनल जीवन में मजबूत, सफल और दृढ़ है, लेकिन निजी जिंदगी में वह नाज़ुक, भावुक और कमियों से भरी है. वह ऐसे इंसान से प्यार कर बैठती है जो पहले से किसी और के साथ है. सोनिया का किरदार निभाना मेरे लिए महत्वाकांक्षा, जुनून, नर्म दिल और टूटे दिल की परतों को एक साथ जीने जैसा था.”

