Friday OTT Releases: ओटीटी पर इस हफ्ते 22 सितंबर से 26 सितंबर तक कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों को एंटरटेनमेंट के रोलरकोस्टर राइड पर लेकर जाएगी. अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘धड़क 2’ जनावर- द बीस्ट विदिन शामिल है. इसे जियो हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और जी5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अब ये मूवी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इसे 26 सितंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर धड़क 2 बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई. इसने काफी कम कलेक्शन किया था. अब ये मूवी ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. जी हां इस रोमांटिक लव स्टोरी को 26 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख कर सकते हैं.
जनावर – द बीस्ट विदिन
जनावर – द बीस्ट विदिन ‘इंस्पेक्टर हेमंत कुमार’ से जुड़ी एक क्राइम ड्रामा सीरीज है. ये जी5 पर 26 सितंबर से स्ट्रीम हो रही है. इसमें भगवान तिवारी और अतुल काले भी शामिल हैं. यह थ्रिलर भ्रष्टाचार और अपराध के बीच संघर्ष को दर्शाती है.
द डेविल इज बिजी
गीता गंडभीर और क्रिस्टालिन हैम्पटन की ओर से निर्देशित ‘द डेविल इज बिजी’ को जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है.
मार्वल जॉम्बीज
जेब वेल्स की सुपरहीरो जॉम्बी हॉरर सीरीज ‘मार्वल जॉम्बीज’ को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है. इसमें इमान वेल्लानी, टॉड विलियम्स और एलिजाबेथ ओल्सन मुख्य भूमिका में हैं.
मृगया: द हंट
अभिरूप घोष की ओर से निर्देशित ‘मृगया: द हंट’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसमें अनन्या भट्टाचार्य, सौरव दास और मुकेश अग्रोहरि मुख्य भूमिकाओं में हैं. 7.8 की IMDb रेटिंग वाली यह बंगाली फिल्म 26 सितंबर को जी5 पर स्ट्रीम होगी.
टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल
बॉलीवुड अभिनेत्रियों काजोल और ट्विंकल खन्ना की ओर से होस्ट किया जाने वाला टॉक शो, ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’, 25 सितंबर, 2025 से प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रहा है.
हृदयपूर्वम
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘हृदयपूर्वम’ का निर्देशन सत्यन एंथिकड ने किया है और इसमें बेसिल जोसेफ और मालविका मोहनन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 28 सितंबर, 2025 से जियोहॉटस्टार प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

