Elvish Yadav News: यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार एल्विश यादव किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. 17 अगस्त को खबर आई कि उनके गुरुग्राम स्थित घर पर कई राउंड फायरिंग की गई. हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं पहुंची. गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. फैंस को चिंता सता रही थी कि यूट्यूबर ठीक तो हैं ना. अब एल्विश ने खुद इस घटना पर फर्स्ट रिएक्शन दिया है.
25 से 30 राउंड फायरिंग पर एल्विश यादव का फर्स्ट रिएक्शन आया सामने
एल्विश यादव ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फैंस को उनकी चिंता के लिए धन्यवाद दिया. एक्टर ने लिखा, “आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं. आपके विचारों और चिंताओं की मैं सचमुच कद्र करता हूं.. धन्यवाद.” कुख्यात हिमांशु भाऊ गिरोह ने एक कथित इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है और यूट्यूबर पर जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी
राहत की बात यह थी कि जब एल्विश यादव के घर पर 25 से 30 राउंड फायरिंग हुई, तो वहां कोई भी नहीं था. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर की गई, जबकि यूट्यूबर दूसरी और तीसरी मंजिल पर रहते हैं. रविवार को, एल्विश के पिता ने इस चौंकाने वाली घटना पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्होंने अपने बेटे से बात की है और वह सुरक्षित है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, “अभी तक हमें किसी भी तरह की धमकी या फोन कॉल नहीं मिली है. मैंने एल्विश से बात की और उसने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है.”
यह भी पढ़ें- War 2 Box Office Collection Day 5: हिट या फ्लॉप, ऋतिक रोशन की फिल्म का कलेक्शन देख होगी हैरानी

