Dipika Kakar: टीवी की मशहूर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भले ही इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हों, लेकिन फैंस के दिलों में उनकी मौजूदगी बरकरार है. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और व्लॉगिंग के जरिए अपनी रोजमर्रा की जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बात शेयर करते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ अब दोनों पूरी तरह यूट्यूब की दुनिया में भी छा चुके हैं. इसके अलावा दीपिका और शोएब अक्सर इंटरव्यू और पॉडकास्ट में भी नजर आते रहते हैं. हाल ही में कपल एक पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां दोनों ने खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ पर बातें कीं. बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि डे वन से लेकर आज तक कौन सी एक आदत है, जो दोनों में बिल्कुल नहीं बदली.
ये है शोएब की पहली पत्नी
इस सवाल का जवाब देते हुए दीपिका ने बिना सोचे कहा कि शोएब का फोन एडिक्शन. यह सुनकर रश्मि भी मुस्कुरा उठीं. दीपिका ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शोएब की पहली बीवी उनका फोन है और वह खुद को दूसरी बीवी मानती हैं. इतना ही नहीं, वह निक्कू से भी कहती हैं कि जरा पहली बीवी यानी फोन लेकर आओ. दीपिका ने बताया कि उन दोनों के बीच होने वाली ज्यादातर नोकझोंक की वजह यही फोन होता है.
पहले ही हार मान लेते हैं शोएब
दीपिका का मानना है कि उनके फॉलोअर्स इस बात से पहले से वाकिफ होंगे. इसके बाद रश्मि ने शोएब से पूछा कि क्या इस मामले में वह दीपिका से कभी जीत पाते हैं. इस पर शोएब ने हंसते हुए कहा कि वह पहले ही हार मान लेते हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि ये बिग बॉस विनर हैं, इनके दिमाग से मैं खेल ही नहीं सकता. शोएब की बात सुनकर दीपिका जोर से हंस पड़ती हैं. पॉडकास्ट के दौरान दोनों ने खूब मस्ती की और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए.
ALSO READ: Web Series For Couple: नई-नई शादी हुई है तो इन 5 वेब सीरीज को जरूर देखें, दोगुना होगा प्यार

