Dhurandhar Midnight Show: रिलीज होते ही फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है. दर्शकों को इसका बेबाक और दमदार अंदाज खूब पसंद आ रहा है. रणवीर सिंह ने पहले लुक के वक्त जिस जबरदस्त एक्सपीरियंस का वादा किया था, वह स्क्रीन पर पूरी तरह नजर आ रहा है. यही वजह है कि बड़े शहरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए थिएटर्स को शो बढ़ाने पड़े हैं. करीब चार घंटे लंबी फिल्म होने के बावजूद लोगों का क्रेज कम नहीं हो रहा और सिनेमाघर चौबीसों घंटे फिल्म चला रहे हैं.
धुरंधर का मिडनाइट शो चालू
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, मुंबई और पुणे में अब आधी रात के शो भी शुरू कर दिए गए हैं. मुंबई में रात 12.45 बजे से मिडनाइट शो चल रहे हैं, जबकि पुणे में शो 12.20 बजे से लगाए जा रहे हैं. कई जगहों पर तो सुबह 7.20 बजे से ही दर्शक फिल्म देखने पहुंच रहे हैं, जो इसकी कहानी और एक्शन की पकड़ को साफ दिखाता है.
पहले ही दिन धुरंधर की अंधाधुंध कमाई
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म हर शो में हाउसफुल जा रही है. Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रिलीज के एक हफ्ते से थोड़ा ज्यादा समय में ही फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है. वीकेंड पर 53 करोड़ की तगड़ी कमाई के साथ, 9वें दिन तक ‘धुरंधर’ का कुल कलेक्शन करीब 292.75 करोड़ रुपये हो चुका है. पहले ही दिन फिल्म ने 28 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार शुरुआत की थी.

