Tanya Mittal Video Ad: ‘बिग बॉस 19’ अब खत्म हो चुका है. शो को उसका विनर भी मिल गया है, गौरव खन्ना ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. लेकिन इसके बावजूद हर तरफ चर्चा तान्या मित्तल की ही हो रही है. शो से बाहर आते ही तान्या लगातार इंटरव्यू दे रही हैं और घर के सदस्यों को लेकर खुलकर अपनी राय रख रही हैं. इसी बीच तान्या ने अपना पहला ऐड शूट भी कर लिया है. यह एक मशहूर सैलून ऐप का विज्ञापन है, जिसका वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कुछ लोगों को तान्या इस ऐड में काफी अच्छी लगीं, तो कुछ ने उनके एक्सप्रेशन और एक्टिंग को जरूरत से ज्यादा बताया.
कई यूजर्स ने कसे तंज

वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि तान्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं और पहले ऐड में ही उन्होंने शानदार काम किया है. वहीं दूसरे यूजर ने तंज कसते हुए कहा कि शुरुआत से आखिर तक ओवरएक्टिंग ही दिखी. किसी ने कहा कि ऐड में एक्टिंग फेक लग रही है, तो किसी का मानना है कि बिग बॉस में उनकी एक्टिंग इससे बेहतर थी. कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि तान्या अभी भी बिग बॉस वाला गेम ही खेल रही हैं.
शो के बाहर आते ही बदले तान्या के सुर
गौर करने वाली बात यह है कि तान्या मित्तल टॉप-4 तक जरूर पहुंचीं, लेकिन ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकीं. शो के दौरान वह लगातार कहती नजर आई थीं कि वही जीतेंगी. हालांकि बाहर आने के बाद उनका बयान बदल गया. तान्या ने कहा कि वह ट्रॉफी के लिए नहीं, बल्कि लोगों का प्यार पाने के लिए शो में गई थीं और उन्हें वह मिल गया है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शो के अनुभव से वह अभी पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई हैं. उनके मुताबिक, उन्हें कई बार बेइज्जत किया गया और फेक कहा गया, जबकि वह हमेशा सच बोलती रहीं.

