26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Pandemic: 31 मार्च तक के लिए सभी सिनेमाघरों को बंद कर सकती है पंजाब सरकार

Coronavirus Punjab Government to be shut down cinema halls: पंजाब में 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश देने के बाद राज्य सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर सिनेमाघरों, रेस्त्रां और क्लबों को भी इस महीने के अंत तक के लिए बंद कर सकती है.

चंडीगढ़ : पंजाब में 31 मार्च तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश देने के बाद राज्य सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे के मद्देनजर सिनेमाघरों, रेस्त्रां और क्लबों को भी इस महीने के अंत तक के लिए बंद कर सकती है. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाने पर विचार कर रही है.

सिद्धू ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘जन स्वास्थ्य के मद्देनजर हम 31 मार्च तक सिनेमाघरों, रेस्त्रां, जिम, क्लबों को बंद करने पर विचार कर रहे हैं. इसके अलावा हम ऐसे सभी सार्वजनिक समारोहों पर इस महीने के अंत तक के लिए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होना हो.”

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने शुक्रवार को सभी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया. पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने पहले कहा था, ‘‘राज्य में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक अवकाश घोषित कर दिया गया है.”

पंजाब के उच्च शिक्षा मंत्री त्रिपत राजिंदर सिंह बाजवा ने कहा था कि सरकार ने 31 मार्च तक सभी सरकारी, निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को बंद रखने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे से उत्पन्न स्थिति की नियमित आधार पर समीक्षा करने के लिए मंत्रियों का सात सदस्यीय समूह बनाया था. इस समूह ने शुक्रवार को उपायुक्तों को जनसभाओं के लिए अनुमति नहीं देने के लिए कहा.

स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्र की अध्यक्षता में यहां हुई एक बैठक में मंत्रियों के समूह ने धार्मिक नेताओं और डेरा (संप्रदाय) के प्रमुख से अपनी निर्धारित धार्मिक सभाओं को भी टालने का अनुरोध किया. पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभी तक अमृतसर और मोहाली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों समेत कई स्थानों पर 88,000 से अधिक यात्रियों की कोविड-19 के लिए जांच की गई. इटली से लौटे एक यात्री के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और वह अभी अमृतसर में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें