Coolie: सुपरस्टार रजनीकांत की लेटेस्ट गैंगस्टर एक्शन ड्रामा ‘कुली’, 14 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और बंपर ओपनिंग के साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. साथ ही यह उसी दिन आई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को भी कड़ी टक्कर दे रही है.
इसी बीच फिल्म की निर्माता और रजनीकांत की छोटी बेटी सौंदर्या रजनीकांत ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. साथ ही उन्होंने कुली का भी रिव्यू किया है.
सौंदर्या रजनीकांत ने किया कुली का रिव्यू
50 years, Appa. You haven’t just been part of cinema … you’ve shaped it, redefined it, elevated it, and carried it into places it had never been before. You’ve inspired generations, set benchmarks, and become the heartbeat of the industry.
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) August 14, 2025
I’m a proud daughter, and I love you… pic.twitter.com/46dVsk79mG
सौंदर्या ने अपने पिता के फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल पूरे करने के अवसर पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर यह पोस्ट लिखते हुए उन्होंने लिखा, उन्होंने लिखा, “50 साल, अप्पा. आपने न सिर्फ सिनेमा का हिस्सा बनकर इसे जिया है, बल्कि इसे आकार दिया है, परिभाषित किया है और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. आपने पीढ़ियों को प्रेरित किया है, मानक स्थापित किए हैं और इंडस्ट्री की धड़कन बन गए हैं.”
सौंदर्या ने आगे ‘कुली’ की तारीफ करते हुए कहा, “आखिरी 10 मिनट का फ्लैशबैक मैं बार-बार देखूंगी और हर बार जयकार करूंगी. आप सबसे बेहतरीन हैं, अप्पा… थलाइवर निरंधरम.”
कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
sacnilk के मुताबिक, ‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर ₹65 करोड़ की कमाई की, जिसमें तमिल ऑक्यूपेंसी 86.99% रही. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पैन इंडिया फिल्म बन गई है. फिल्म ने हिंदी वर्जन में भी शानदार प्रदर्शन किया और विक्की कौशल की ‘छावा’ और थलपति विजय की ‘लियो’ के ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
यह भी पढ़े: Coolie में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने पर नागार्जुन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह बहुत बुरा…

