23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने पर नागार्जुन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- यह बहुत बुरा है

Coolie में खलनायक बने नागार्जुन ने बताया क्यों चुना निगेटिव रोल और क्यों अपने नाती-पोतों को नहीं बताएंगे इसके बारे में. साथ ही फिल्म के फर्स्ट डे कोल्लेक्शन के बारे में विस्तार से जानें.

Coolie: रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है और दर्शकों में जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. लोकेश कनगराज निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर में तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन पहली बार खलनायक की भूमिका में नजर आ रहे हैं. हाल ही में नागार्जुन, अनिरुद्ध रविचंदर और श्रुति हासन के साथ, फिल्म के हिंदी एल्बम लॉन्च के लिए स्पॉटिफाई की ओर सर मुंबई में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने को लेकर बात की.

उन्होंने बताया कि किस तरह वह पॉजिटिव किरदार निभाकर ऊब चुके हैं और कैसे डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने उन्हें इस किरदार के लिए मनाने को कई छकर काटे.

नागार्जुन ने क्यों चुना खलनायक का किरदार?

कार्यक्रम के दौरान नागार्जुन ने अपनी भूमिका को लेकर कहा, “मैं हमेशा एक अच्छे किरदार निभा रहा था, जो थोड़ा उबाऊ होने लगा था. इसलिए मैंने सोचा, चलो खलनायक की भूमिका निभाते हैं. यह एक तरह की आजादी थी, लेकिन इसके लिए लोकेश को काफी मेहनत करनी पड़ी. हमें सात-आठ मीटिंग करनी पड़ीं, तब जाकर मैंने हां की. मैं अपने नाती-पोतों को इस रोल के बारे में बिल्कुल नहीं बताना चाहता क्योंकि यह बहुत बुरा है.”

कुली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

रजनीकांत की ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. साथ ही रिलीज हुई ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की कमाई को भी कुली ने बखूबी पछाड़ दिया है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 12 बजे तक फिल्म ने 20.84 करोड़ कमा लिए हैं.

कुली के बारे में

कुली का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और निर्माण सन पिक्चर्स (कलानिधि मारन) ने किया है. फिल्म की कहानी लोकेश कनगराज और चंद्रू अनबझगन ने लिखी है. इस फिल्म में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज और आमिर खान (कैमियो) भी अहम भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़े: War 2 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग कलेक्शन पर टिकी सबकी नजरें, जानें ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की स्पाई-थ्रिलर हिट या फुस्स?

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel