War 2 Worldwide Collection: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने रिलीज के शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई दर्ज की थी. अब इसकी स्पीड थोड़ी कम हो गई है. इसी बीच फिल्म का क्लैश रजनीकांत की कुली से हुआ, जिसने घरेलू कलेक्शन में बढ़त ले ली है. फिर भी अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ते हुए दमदार प्रदर्शन जारी रखा है. चलिए लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन आपको बताते हैं.
यहां देखें वॉर 2 ने वर्ल्डवाइड कितने करोड़ का बिजनेस किया
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्डवाइड वॉर 2 ने रिलीज के 11वें दिन करीब 340.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 222 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. मूवी ने रेड 2, एम्पुरान, महावतार नरसिम्हा, सितारे जमीन पर जैसे फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. फिल्म की कमाई थोड़ी कम हो गई थी, लेकिन वीकेंड में फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया.
डे वाइज वॉर 2 की कमाई
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
वॉर 2 कुल कमाई- 222 करोड़
यह भी पढ़ें– Coolie Worldwide Collection: हिट या फुस्स? ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड कमाई से किया हैरान, जानें अब तक का कलेक्शन

