War 2 Records: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 का मुकाबला 14 अगस्त को रजनीकांत की कुली से हुआ था, जिसे साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश माना जा रहा है. इसके बावजूद फिल्म ने शुरुआत से ही मजबूत पकड़ बना रखी है. कुली जहां महज दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होकर साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. जबकि वॉर 2 ने भी शानदार ओपनिंग दी और दूसरे दिन की कमाई से सभी को चौंका दिया. अबतक चार दिन में फिल्म ने 142.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. मूवी ने अब कौन सा रिकॉर्ड बना लिया, ये बताते हैं.
‘वॉर 2’ ने बनाया रिकॉर्ड
ऋतिक रोशन की बिग-बजट फिल्म वॉर 2 लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने वाली है. साल 2025 में रिलीज हुई 25 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड को मूवी ने तोड़ दिया. अब फिल्म ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का लाइफटाइम कलेक्शन (113.62 करोड़ रुपये) और सलमान खान की ‘सिकंदर’ (110.36 करोड़) के रिकॉर्ड को काफी पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म की नजर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5′(183.38 करोड़ रुपये), अजय देवगन की ‘रेड 2′(173.44 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ (166.18 करोड़ रुपये) पर है.
जूनियर एनटीआर ने फैंस को इस वजह से कहा शुक्रिया
जूनियर एनटीआर ने भी वॉर 2 में अपने किरदार विक्रम की एक फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, “मैं आप सभी का वॉर 2 के लिए प्यार देख रहा हूं और आप सबको बदले में ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं. बहुत अच्छा लग रहा है कि हमारी फिल्म, जिसे हमने पूरे जुनून के साथ बनाया, उसे इतना शानदार सपोर्ट मिल रहा है. उनके पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सर बधाई हो. एक यूजर ने लिखा, आपका बॉलीवुड में स्वागत है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

