War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मेगा फिल्म ‘वॉर 2’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था. दर्शकों को उम्मीद थी कि यह मूवी अपने पहले भाग से भी ज्यादा शानदार कमाई करेगी. दो बड़े सुपरस्टार्स ऋतिक और एनटीआर का क्लैश देखना फैंस के लिए किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं था. लेकिन रिव्यूज के अनुसार, कहानी में जरूरत से ज्यादा एक्शन सीन फिल्म को भारी बना रहे हैं, जिससे दर्शक जुड़ नहीं पा रहे. ‘वॉर’ के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने भी फिल्म पर अपनी नाराजगी जताई.
वॉर 2 को लेकर इस असिस्टेंट डायरेक्टर ने जताई नाराजगी
राजवीर अशर ने अपने प्राइवेट इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉर 2 को ऐसा कुछ लिखा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट रेडिट पर तेजी से वायरल हो रहा. उन्होंने थिएटर की तस्वीर पोस्ट की है और सामने स्क्रीन पर वॉर 2 लिखा है. वह लिखते है, “मेरे लिए ये बेहद निराशाजनक अनुभव रहा. मैं इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठा था, लेकिन ये पूरी तरह नाकाम रही. पहले पार्ट में एक औसत दर्जे का सीक्वेंस था, लेकिन इसके आगे तो एक लंबा और उबाऊ सिलसिला दिखाया गया. न फिल्म की इमोशनल कनेक्टिविटी है और न ही कुछ नया. जिस दिन का इंतजार कर रहा था, वो मायूसी में बदल गया. मेरे लिए यह YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म है.”
वॉर 2 की कमाई
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये साल 2019 की ब्लॉकबस्टर ‘वॉर’ का सीक्वल है.वॉर को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट की थी. वॉर 2 इस बार मेजर कबीर के रोल में ऋतिक रोशन के सामने जूनियर एनटीआर को खड़ा किया गया. ह मूवी ओपनिंग डे पर तो अच्छी कमाई करने में कामयाब रही, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीरे-धीरे थमती दिखाई दे रही है. फिल्म ने पांच दिनों में अबतक 173.94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान

