22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिनेमाघरों में आपकी तालियां और जश्न देखकर…

War 2: 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली की टक्कर ने तहलका मचा दिया. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का बड़ा फायदा मिला और फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया. चार दिनों में मूवी ने 142.71 करोड़ बटोरे. ऋतिक ने भी सफलता पर खुशी जताई.

War 2: 14 अगस्त 2025 को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 और रजनीकांत की कुली के बीच भिड़ंत देखने को मिली. दोनों फिल्मों ने दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा किया और रिलीज के पहले ही दिन से तगड़ा हंगामा मचाया. इसका असर कलेक्शन रिपोर्ट्स में साफ दिखाई दिया. स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के मौके पर वॉर 2 ने कमाई में शानदार उछाल दर्ज किया. अबतक मूवी ने चार दिनों में 142.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस बीच ऋतिक ने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया.

ऋतिक रोशन ने फैंस को कहा धन्यवाद

ऋतिक रोशन ने अपने एक्स पर फिल्म वॉर 2 से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. इसके साथ उन्होंने लिखा, कबीर की दुनिया में लड़ाइयां भले जीत ली जाती हैं, लेकिन जंग हमेशा जारी रहती है. 2019 में जन्मा ये किरदार, एक एक्टर और मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरे जुनून को और बढ़ाता रहा. सिनेमाघरों में आपकी तालियां और जश्न देखकर कबीर और ऊंचा महसूस करता है और मेरा दिल और ज्यादा भर जाता है. कबीर हमेशा से मेरा सबसे खास ऑन-स्क्रीन किरदार रहा है और रहेगा. वॉर 2 और कबीर के लिए आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद.

वॉर इस फिल्म का है सीक्वल

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 2019 की वॉर का यह सीक्वल अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित किया गया है. इसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका निभा रही हैं. बेहतरीन स्टारकास्ट और हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंसेस की वजह से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 52 करोड़, दूसरे दिन 57.35 करोड़, तीसरे दिन 33 करोड़ रुपये की कमाई की.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड धमाका, ब्लॉकबस्टर बनी या हुई बुरी तरह फ्लॉप? कलेक्शन ने चौंकाया

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel